रांचीः झारखंड आईएमए के महिला विंग के नेतृत्व में डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी नीरज सिन्हा से पुलिस हेड क्वार्टर में मुलाकात की. डॉक्टर नीलिमा के अपहरण मामले में उन्होंने डीजीपी से बात की. जिस पर डीजीपी ने उन्हें जानकारी दी कि अपरहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. लातेहार के चंदवा से 12 जनवरी को डॉक्टर नीलिमा का अपहरण कर लिया गया था और बाद में 2.5 लाख की फिरौती पर छोड़ा गया था.
ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 892 नए मामले मिले
कई दिनों से आईएमए की महिला विंग थी सक्रिःइंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महिला विंग विगत कई दिनों से डॉ नीलिमा के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. वीमेन डॉक्टर विंग, आइएमए झारखंड की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में महिला डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल एवं झारखंड आई.एम.ए. सचिव डॉ. प्रदीप सिंह, रांची आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. शम्भू सिंह ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर डॉ. नीलिमा से फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ता की गिरफ़्तारी के लिए उनको धन्यवाद दिया और फिरौती की रकम शीघ्र वापस कराने की मांग की. वीमेन डॉक्टर्स विंग के प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला चिकित्सक डॉ ब्यूटी बनर्जी, डॉ रश्मि प्रसाद, डॉ तनुश्री चक्रवर्ती, डॉ अनुपम सिंह ने डीजीपी को बताया कि राज्य के दूर दराज के इलाकों में काम करने वाली महिला चिकित्सक काफी भयभीत स्थिति में काम कर रही हैं.