झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोर्ट में दे रखी थी तलाक की अर्जी, DLSA के विशेष शिविर में हुई सुलह - DLSA Five-Day Special Mediation Campaign

रांची में डीएलएसए ने तलाक लेने पहुंची एक दंपती के रिश्ते को टूटने से बचा लिया. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार डीएलएसए पांच दिवसीय विशेष मध्यस्था अभियान चला रही है. जिसमें पारिवारिक और घरेलू विवाद को सुलझाने का काम किया जा रहा है.

DLSA saves a couple from getting divorced in ranchi
तलाक लेने पहुंची दंपत्ती की DLSA ने करायी सुलह

By

Published : Mar 16, 2020, 11:20 PM IST

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 16 मार्च से 20 मार्च तक पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की. जिसमें पारिवारिक और घरेलू विवाद की वजह से रिश्ते में आई दरार को भरने का काम किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हाई स्कूल नियुक्ति मामले में मंगलवार को HC में आ सकता है फैसला, 11 जिलों को अनारक्षित रखने का है मामला

मामले पर जानकारी देते हुए डीएलएसए के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि विशेष मध्यस्थता शिविर का आयोजन हाई कोर्ट के निर्देश पर किया गया है. जिसमें ऐसे 10 मामलों का निष्पादन किया गया जो एसेट के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश ही रहती है कि रिश्तों में आई दरार और बिखरते रिश्ते को टूटने न दें, बल्कि रिश्ते में और मजबूती दी जा सके ताकि लोग खुशहाली की जिंदगी जी सकें.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रयासों का नतीजा है कि रिश्ते में आई दरार को बढ़ने नहीं दिया गया और वापस दंपती को एक नई जिंदगी दी गई. दोनों पति-पत्नी पिछले डेढ़ सालों से अलग रहते थे और उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में पिटीशन भी दाखिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details