रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा गांव निवासी 27 वर्षीय जुबैर राय ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि मृतक सड़क दुघर्टना में चार साल पहले ही दिव्यांग हो गया था. वह तब से व्हील चेयर के सहारे चलता था. इस वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था.
रांचीः दिव्यांग ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव में था युवक - suicide cases in ranchi
रांची के बेड़ो में एक दिव्यांग युवक ने आत्महत्या कर ली है. चार साल पहले दिव्यांग होने की वजह से वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था. जानकारी के अुनसार युवक पहले आपराधिक मामले में जेल जा चुका था.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-खुलासा: देशभर के एक्सपर्ट साइबर क्रिमिनल्स एक साथ मिलकर झारखंड के सरकारी खातों से उड़ाते थे पैसे
जानकारी के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आत्महत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है. डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि जुबैर राय पूर्व में आपराधिक मामले में जेल जा चुका था. घटना की छानबीन जारी है. श्याम अपने मां-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.