रांची: सिविल कोर्ट के वकील अब दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद 27 अक्टूबर से बार भवन में बैठ सकेंगे. यह निर्णय जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक नये बार भवन के प्रथम तल पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एसपी अग्रवाल के नेतृत्व में हुई.
इसमें वकीलों को ध्यान में रखते हुए दोनों बार भवन नया और पुराना सिर्फ वकीलों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया. सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक बार भवन खुला रहेगा. पूर्व में छठ पूजा की समाप्ति के बाद खोलने की बात कही गई थी. इस निर्णय के बाद वकीलों में हर्ष का माहौल है. दोनों बार भवन को कोविड-19 के सुरक्षा के उपायों के अंतर्गत खोला जाएगा.