रांची: राज्य सरकार के लॉकडाउन के आदेश के बाद चौक-चौराहों पर दूसरे दिन प्रशासन सख्ती बरतते नजर आई. चौक-चौराहों पर बिना जरूरत के निकलने वाले लोगों को प्रशासन ने फटकार लगाई. वहीं जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों को प्रशासन ने तुरंत ही काम कर घर वापस जाने को कहा.
लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन सख्त, चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी कर रही है पुलिस - झारखंड लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण मंगलवार को रांची सहित अन्य जिलों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पांच लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. हालांकि धारा-144 के बीच सब्जी मार्केट, मॉल, राशन की दुकान आदि खुले हैं.
इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता राजधानी रांची के बूटी मोड़ चौक पर लॉकडाउन के मद्देनजर जायजा लेने पहुंचे. वहां प्रशासन ने बाहर से आने वाली गाड़ियों को कड़ी निगरानी के साथ चेक किया जा रहा था, साथ ही साथ शहर में प्रवेश करने वाले गाड़ियों को भी कड़ाई से चेकिंग की जा रही थी. वहीं रोजमर्रे के काम वाले दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिसमें दवाई, सब्जी और राशन की दुकान खुले हुए हैं. अन्य सभी दुकानों को प्रशासन द्वारा सख्ती से बंद कराया.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के लोगों को उच्च अधिकारियों के निकलने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. साथ ही साथ जो लोग बिना मतलब के सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं उनके साथ सख्ती से पेश आने की बात कही गई है.