झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाजार में जिला प्रशासन ने बरती सख्ती, दुकानदार, ग्राहक और तफरी कर रहे लोगों को दिए निर्देश - Administration strict about following guidelines

रांची के बेड़ो प्रखंड में जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दुकानदार, ग्राहकों और शहर में बेवजह तफरी कर रहे लोगों पर विशेष नजर बनाए रखा और चेतावनी भी दी. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस बीच प्रशासन ने लोगों के बीच मास्क वितरण भी किया.

District administration strict instructions
बाजार में जिला प्रशासन ने बरती सख्ती

By

Published : May 14, 2021, 11:24 AM IST

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के 232 संक्रमण मिलने से बढ़ते संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए बाजार में स्थानीय प्रशासन की सख्ती दिखी. वहीं, बाजार आए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सुबह के समय सड़क पर खड़े लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने को कहा गया. इंसीडेंट कमांडर सुमंत तिर्की, डीएसपी रजत मानिक बाखला और थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सरकारी गाइडलाइन के तहत जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई है वह दुकानदार ही दुकान खोलें और दिन के 2 बजे बंद कर दें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सरकार रखेगी ध्यान, CM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सभी को दी गई चेतावनी

वहीं, ग्राहकों को बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन किए दुकान पर खड़ा होने नहीं दें. इस दौरान बाजार में कपड़ा, जूता, चप्पलों के दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए दुकान बंद करवाया गया. इस वजह से सुबह से ही लोगों के बीच भय दिखा. इस दौरान राहगीरों से भी पुलिस की टीम ने सड़क पर निकलने का कारण पूछा तो बेवजह घूम रहे लोग चले गए. वहीं, बाजार में इंसीडेंट कमांडर सह सीओ सुमंत तिर्की और थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले किसान और खरीदारों से कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर ही लोग सामान की खरीद बिक्री करें. साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करें. प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारी दी और मास्क वितरण भी किया गया.

वाहनों की जांच

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिवस और आंशिक लॉकडाउन में कोविड-19 नियमों के तहत साप्ताहिक बाजार में सब्जी बिक्री के लिए दुकानदारों ने शारीरिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए दूर-दूर में अपनी दुकानें लगाई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन 27 मई तक घोषित किया है. वहीं, साप्ताहिक बाजार, आम रास्ते और चौक चौराहों से लोगों की भीड़ को पुलिस भगाती रही. रास्ते पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को बिना मतलब रास्ते पर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई. इस क्रम में वाहनों की जांच भी की जा रही थी.

राशन दुकानों पर अन्य दिनों की तरह लोगों की भीड़ लगी रही लेकिन उन्होंने दूरी चक्र बना कर खरीदारी की. इस दौरान कई दुकानदार भी ग्राहकों को एक दुसरे से दूरी बना कर बारी-बारी से सामान दे रहे थे. इंसीडेंट कमांडर सह सीओ ने कहा इस बीमारी से खुद को बचाना है तो मास्क लगाना जरूरी है. साथ ही जो नियम नहीं मानेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीएसपी वाहन में लगे ध्वनि प्रसारण यंत्र से लोगों को गाइडलाइन के पालन का निर्देश दे रहे थे. वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी साइलेंसर बजाकर लोगों को सचेत कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details