झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Panchayat Election In Jharkhand: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 14 मार्च को होगा पहले चरण का मतदान

पंचायत चुनाव को देखते हुए रांची जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा है. पंचायत चुनाव चार चरणों में होना है और पहले चरण का मतदान 14 मई को होगा.

preparation for panchayat election
preparation for panchayat election

By

Published : May 4, 2022, 6:18 PM IST

रांची: झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी माहौल बन गया है. प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे को लेकर मैदान में उतर चुके हैं. वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी इस चुनाव को संपन्न कराने को लेकर तैयारी में जुटा है. रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने रांची के मोरहाबादी में रखे मतदान पेटियों और सामग्रियों के डिस्पैच से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. अधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

विभिन्न प्रखंडों में कुल 648 बूथ बनाये गए:पहले चरण में रांची के चार प्रखंड बुंडू, तमाड़, सोनाहातू और राहे में पंचायत चुनाव होने हैं. पहले चरण के अंतर्गत 14 मई को चुनाव होना है. उससे एक दिन पहले 13 मई को पोलिंग पार्टी को सुबह 6 बजे से डिस्पैच किया जाएगा. जहां विभिन्न प्रखंडों में कुल 648 बूथ बनाये गए हैं. हर पोलिंग पार्टी में 4 लोगों को रखा गया है. साथ ही 100 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को भी लगाया जाएगा. पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की डिस्टरबेंस उत्पन्न ना हो सके और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का पहला चरण समाप्त हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details