झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 6, 2021, 7:36 AM IST

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा को लेकर सांप्रदायिक तत्वों को किया जा रहा चिन्हित, तैयार हो रही है सूची

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में हैं. पूजा के दौरान किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना घटे इसे लेकर प्रशासन रेस है.

district administration preparation for durga puja in ranchi
दुर्गा पूजा को लेकर सांप्रदायिक तत्वों को किया जा रहा चिन्हित

रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर राज्यभर के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी जिलों में उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं. ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूजा के दौरान उत्पात में शामिल तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. घटना की वजह और उसकी पृष्ठभूमि में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःबच्चा चोरी का आरोपः मारपीट कर युवक को रातभर बांधे रखा, सुबह किया पुलिस के हवाले

संवेदनशील रास्तों की भी पड़ताल
दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर भी संवेदनशील जगह और रास्तों को चिन्हित किया जा रहा है. पूजा विसर्जन के दौरान किन-किन जगहों में उत्पात का पूर्व का इतिहास रहा है. इसकी भी सूचना थानों से जुटाई जा रही है. हर इलाके से पुलिस 15-15 लोगों की सूची तैयार कर रही है, जिनपर नजर रखा जा सके.

लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी पंडालों का डाटा
राज्यभर के सभी थाना क्षेत्रों में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी पूजा पंडालों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक पूजा पंडाल के आयोजन और उसके प्रमुख लोगों का नाम, नंबर भी पुलिस जुटा रही है.

रांची में सिटी एसपी ने की मीटिंग
इधर नवरात्रि में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सिटी एसपी ने सीसीआर एएसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. जिसमें सिटी एसपी ने पूजा के दौरान हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. जेल से छूटे अपराधियों और अराजक तत्वाें पर विशेष निगरानी करने को कहा. सिटी एसपी ने कहा कि षष्ठी तिथि से विजयादशमी तक ड्राेन कैमरे से पूजा पंडालों की निगरानी की जायेगी. पूजा पंडालों और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था में 15 सौ अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जरूरत के अनुसार ट्रैफिक पुलिस बढ़ाये जायेंगे. थानेदारों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. जहां आवश्यकता होगी बैरिकेडिंग की जायेगी. जरूरत के अनुसार रूट भी डायवर्ट किया जायेगा. रूट डायवर्ट करने संबंधी सूचना दो तीन दिनों में जारी की जा सकती है. सिटी एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान पंडाल और विजर्सन स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details