रांची: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए गैंगवार के बाद रांची जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची प्रशासन की ओर से पूरे मोरहाबादी मैदान के चारो तरफ धारा 144 लगा दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेले और दूसरी तरह के दुकाने हटा लेने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.
Ranchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास गैंगवार के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेलों और दूसरी तरह के दुकानों को हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लगा दिया है.
माइक से किया गया एनाउंस:रांची में गैंगवार के बाद शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में नगर निगम की टीम के द्वारा माइक से घोषणा किया गया कि 28 जनवरी की शाम 6 बजे से मोराबादी में धारा 144 लगा दिया गया है. निगम की टीम पूरे मोराबादी मैदान में घूम-घूम कर धारा 144 को लेकर अनाउंस करती नजर आई. रांची जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी छोटे से बड़े दुकानों को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश भी जारी किया है. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे 24 घंटे के अंदर अपने दुकान नहीं हटाते हैं तो प्रशासन उनके सामानों के साथ-साथ दुकान को भी जब्त कर लेगा.
ये भी पढे़ं-रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल
सीएम की फटकार के बाद रेस हुआ प्रशासन:गौरतलब है कि मोरहाबादी में हाई सेक्यूरिटी जोन में अपराधियों के गैंगवार की वारदात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारियों को तलब किया. शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे. सीएम ने मोरहाबादी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी नगर आयुक्त मुकेश कुमार को दिया था. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.