झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रक्षा बंधन में मिलावटी मिठाइयों को लेकर जिला प्रशासन की पैनी नजर, ऑन स्पॉट क्वालिटी टेस्ट - रांची में रक्षा बंधन

रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए रांची के कई फूड आउटलेट्स पर जिला प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया गया. बता दें कि इस दौरान मेन रोड, अरगोड़ा बाजार, सर्कुलर रोड, कांटाटोली चौक, हरमू चौक, लालपुर चौक और एचबी बाजार के कई स्थानों से टीम ने सैंपल का ऑन स्पॉट टेस्ट किया.

ranchi District administration conducting tests on adulterated sweets, Raksha Bandhan in Ranchi, news of ranchi District administration, रांची जिला प्रशासन ने मिलावटी मिठाइयों को लेकर किया जांच, रांची में रक्षा बंधन, रांची जिला प्रशासन की खबरें
मिठाई की जांच करते अधिकारी

By

Published : Aug 2, 2020, 9:33 PM IST

रांची: रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को राजधानी रांची के कई फूड आउटलेट्स पर जिला प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया गया. डीसी के निर्देश पर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम ने मिठाइयों के क्वालिटी की जांच की.

सैंपल का ऑन स्पॉट टेस्ट

इस दौरान मेन रोड, अरगोड़ा बाजार, सर्कुलर रोड, कांटाटोली चौक, हरमू चौक, लालपुर चौक और एचबी बाजार के कई स्थानों से टीम ने सैंपल का ऑन स्पॉट टेस्ट किया. इस दौरान विभिन्न मिठाई के आइटम में दूध, खोया से संबंधित क्वालिटी की जांच की गई. त्योहार के समय में मिलावटी मिठाई बाजार में उपलब्ध न हो और इससे लोगों को परेशानी न हो, इस को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें-पाकुड़: कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा

'शिकायत मिलेगी तो जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा'
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि रक्षा बंधन के दौरान मिठाईयों की बिक्री बढ़ जाती है. इस दौरान बढ़े डिमांड को पूरा करने के लिए मिठाइयों की क्वालिटी बिगड़ने का खतरा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जांच टीम गठित कर बाजार में भेजी गई थी. जांच के दौरान अधिकतम जगहों से लोकल डेयरी प्रोडक्ट की जानकारी मिली. साथ ही लोगों के पास से संबंधित जरूरी जानकारियां भी एकत्रित की गई हैं. जिसमें मिठाइयों की क्वालिटी में शिकायत की संभावना नहीं है. अगर भविष्य में भी मिठाईयों की क्वालिटी को लेकर शिकायत मिलेगी तो जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details