झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा समिति के साथ की बैठक, पंडाल में भीड़ न लगाने का दिया निर्देश - रांची में पूजा पंडाल

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. लगातार पूजा पंडालों को निर्देश दिया जा रहा है, जिससे कोरोना नियमों का पालन हो. वहीं, समितियों को किसी तरह का वितरण न करने का आदेश दिया गया है.

Durga Puja Committee in ranchi
दुर्गा पूजा समिति के साथ की बैठक

By

Published : Oct 20, 2020, 5:30 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना दुर्गा पूजा समितियों के लिए जरूरी है. अनावश्यक भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना पूजा समितियों की जिम्मेवारी है.

भीड़ लगने वाले आयोजन न करने का निर्देश

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वो ऐसे किसी प्रकार का आयोजन न करें जिससे भीड़ लगे. पूजा समितियों को सेनेटाइजर, मास्क, किट का वितरण नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इस तरह के आयोजन पर भीड़ लगने और कोरोना संक्रमण की आशंका प्रबल होती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पंडालोें के पास पूजा समितियों द्वारा ऐसे किसी तरह के वितरण कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया है.

पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वो संक्रमण के नियंत्रण के लिए आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके लिए पूजा समितियां अपने वाॅलेंटियर्स का सहयोग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details