झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम के निर्देश के बाद बेड़ो के चरगनी गांव पहुंचे अधिकारी, लोगों को मिला राशन

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अधिकारियों ने बेड़ो के चरगनी गांव का जायजा लिया. इसके बाद झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लोगों को राशन दिया गया.

Distribution of grains in the bedo after instructions from CM
हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 1, 2020, 8:08 PM IST

रांची: बेड़ो के चरगनी गांव में निवास करने वाले गरीब लोगों को खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से राशन मुहैया कराया गया है. इसकी जानकारी रांची डीसी छवि रंजन ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी.

डीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'आदरणीय सर, उक्त सभी मजदूरों/ग्रामीणों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता सूची में शामिल कर दिया गया है. आज प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेड़ो द्वारा गांव भ्रमण कर सभी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया.'

साभार ट्विटर

ये भी पढ़ें:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुल निर्माण कंपनी की साइट पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि राशन कार्ड के अभाव में रांची के बेड़ो प्रखंड के चरगनी गांव में लोगों को परेशानी हो रही है. इन लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन को जांच करने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details