झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों को किया एक, हर स्तर पर लोग एक-दूसरे की कर रहे मदद

रांची में शुक्रवार को वार्ड 32 के स्थानीय सुनील कुमार सिंह ने तीसरी बार 120 पैकेट राशन का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है और कोई भूखा न रहे.

Distribution of food grains in Ranchi Ward-32
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 10, 2020, 3:36 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में गरीब असहाय लोगों को भूखा न रहना पड़े. इसके लिए हर तबके के लोग एक-दूसरे को मदद पहुंचाने में लगे हैं, जिससे आपसी एकजुटता साफ दिख रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को वार्ड 32 के स्थानीय सुनील कुमार सिंह ने तीसरी बार 120 पैकेट राशन का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है और कोई भूखा न रहे. इसके लिए जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोग असहाय, जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में रांचीवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग जितना हो सके लोगों की मदद करें.

ये भी पढ़ें:प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, लोकभाषा और लोकगीत के माध्यम से बता रहा कोरोना की भयावहता

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे लोग हैं, जो रोज कमाते खाते हैं. इनके पास सबसे ज्यादा भोजन की समस्या है. इसको लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, राजनीतिक दल, समाजिक संगठन लगातार काम कर रहा है. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी लोग एक-दूसरे की मदद में आगे आकर एकजुटता का परिचय दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details