झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: दाल-भात केंद्रों पर भोजन का वितरण, डीसी ने दिया वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश - रांची में दाल-भात केंद्र

रांची में लॉकडाउन के बीच गरीब, असहायों के लिए जिले के सभी मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों पर भोजन वितरण किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

Distribution of food at pulses and centers in ranchi
कोरोना से बचाव

By

Published : Mar 25, 2020, 11:43 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए पूरे रांची जिले में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान गरीब, असहायों के लिए जिले के सभी मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों पर भोजन वितरण किया जा रहा है.

राशन का वितरण

इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों के बीच राशन सामग्री भी बांट रहे हैं. इसके लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है ताकि लाभुकों को अनाज मिल सके. राशन वितरण के दौरान एक मीटर की दूरी भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

भोजन का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details