रांची: कानून के पैरवीकार और कानून के सिपाहियों के बीच जमकर तकरार हुई. कानून के पैरवीकार और कानून के सिपाही ने समाज में आज ऐसी छाप छोड़ी जिससे सिर्फ और सिर्फ इनके कार्यशैली पर सवाल ही खड़े हुए. क्योंकि दोनों कानून के रखवाले माने जाते हैं.
राजधानी रांची के हरमू मुक्तिधाम स्थित यातायात पुलिस भगवान सिंह और वकील अमित तिवारी के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद वकील अमित तिवारी को सुखदेव नगर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की खबर सुनते ही जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गिरफ्तारी का विरोध करने लगे और रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. उधर बार एसोसिएशन के लोग वकील की रिहाई की मांग करने लगे तो उधर पुलिस एसोसिएशन के लोग भी अपने सिपाही को न्याय दिलाने को लेकर डटे रहे.
काफी देर तक होती रही नोंक-झोंक
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एसोसिएशन के लोग कोतवाली थाना पहुंचे. कोतवाली थाना मे घंटों एक दूसरे को समझाने की कोशिश की गई. मामले को किसी तरह समझा-बुझाकर जिला बार एसोसिएशन के लोगों को कोतवाली थाना से भेज दिया गया. जिला बार एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि आपसी नोक-झोंक के कारण बात बढ़ गयी थी. दोनों तरफ से मामले को शांत करने की कोशिश की गई है, बार एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि निश्चित तौर पर मामला शांत होगा.