रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव नई सरकार के गठन के बाद दो जिम्मेदारी उठा रहे हैं. एक प्रदेश अध्यक्ष तो दूसरा सरकार में मंत्री का. ऐसे में इस बात पर चर्चा हो रही है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व रामेश्वर उरांव के दोनों पदों को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा. हालांकि सबकी नजर इस बात पर है कि रामेश्वर उरांव दोनों पदों में रहेंगे या पार्टी को कोई नया अध्यक्ष मिलेगा.
झारखंड कांग्रेस की राजनीति में प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री बनते ही उन पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है. कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा भी रही है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के मसले पर केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि वर्तमान में जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य करने की जरूरत है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के मसले पर केंद्रीय नेतृत्व में फिलहाल कोई चर्चा नहीं हो रही है.