रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह पार्टी की जन आक्रोश रैली के लिए झारखंड दौरे पर हैं, लेकिन अब तक महागठबंधन को लेकर कोई चर्चा साथी दलों से नहीं की है. जबकि इससे पहले रांची आने पर आरपीएन सिंह ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा के 24 अक्टूबर को चुनावी परिणाम के बाद ही कांग्रेस महागठबंधन को लेकर पहल करेगी.
हालांकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सभी राजनीतिक दल अपने अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और महागठबंधन को लेकर कवायद जारी है. उन्होंने कहा है कि कार्यक्रमों को समाप्त करने के बाद सभी विपक्षी दल बैठक कर महागठबंधन को लेकर रणनीति तैयार करेंगे, उसके बाद जानकारी दी जाएगी.