झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा बजट सत्र: सदन में आज होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, आजसू पार्टी करेगी असेंबली का घेराव - Department wise budget discussion

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. दो दिनों के अवकाश के बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. विधानसभा में आज विभागवार बजट पर चर्चा भी की जाएगी. वहींं आजसू पार्टी आज स्थानीय नीति और क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही को हटाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी.

jharkhand-assembly
झारखंड विधानसभा

By

Published : Mar 7, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:39 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सेशन चल रहा है. 5 और 6 मार्च के दो दिनों के अवकाश के बाद आज फिर सदन की कार्यवाही चलेगी. विधानसभा के छठे कार्यदिवस पर सदन में आज मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा, इसके बाद विभागवार बजट पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही भाषा विवाद को लेकर सदन में हंगामे के भी आसार है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में गरीबों को मिलेगी मुफ्त बिजली, शिक्षकों को टैब, एससी-अल्पसंख्यक-पिछड़े भी पढ़ सकेंगे विदेश में

आजसू का विधानसभा घेराव:1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने और क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही को हटाने की मांग को लेकर आजसू ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया है. आजसू के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. इस मुद्दे को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच भिड़ंत की आशंका है.

सदन में कब कब क्या होगा:आज सदन में (7 मार्च ) को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details