रांची:झारखंड विधानसभा में आज (4 मार्च) बजट पर चर्चा होगी. जिसमें सत्ता पक्ष के सदस्य और विपक्ष के सदस्य बहस में हिस्सा लेंगे. इसके अलावे सदन में प्रश्नकाल भी होगा जिसमें कई मुद्दों पर सदस्यों के सवाल का जवाब झारखंड के मंत्री देंगे.
ये भी पढे़ं- Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री
3 मार्च को पेश हुआ था बजट
3 मार्च को झारखंड के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ (1,01,101 करोड़) का बजट पेश किया. जिसमें राजस्व व्यय के लिए 76,273 करोड़ 30 लाख का प्रावधान किया गया है. वहीं, पूंजीगत व्यय में 59 फीसदी वृद्धि करते हुए सरकार ने 24 हजार 8 सौ 27 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के इस बजट में राज्य को अपने कर राजस्व से करीब 24,850 करोड़ तथा गैर कर राजस्व से 13762. 84 करोड़ रुपए, केंद्रीय सहायता से 17,405.74 करोड़ रुपए, केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 27,006.58 करोड़, लोक ऋण से करीब 18000 करोड़ रुपए एवं उधार तथा अग्रिम की वसूली से करीब 75 करोड़ 84 लाख रुपए प्राप्त होने की संभावना है. झारखंड के इस बजट से आम लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड का शगुन वाला बजट: स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा और खाद्यान्न वितरण पर फोकस
सदन में कब कब क्या होगा:बजट सत्र में 4 दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का भी रहेगा.आज 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.