रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन सदन के अंदर कृषि कानून पर चर्चा होनी है. इस कानून को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने नजर आ रहे हैं. एक तरफ कृषि मंत्री का कहना है कि कृषि कानून को वे नहीं मानते हैं. कृषि कानून की आड़ में किसानों पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है. वहीं, विपक्ष नेता का कहना है कि जब कानून बन चुका है तो ऐसे में उस पर चर्चा कराकर सदन की मर्यादा की तौहीन करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड से सटी सीमाएं होंगी सील, नक्सलियों पर रहेगी पैनी नजर
कृषि कानून को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कृषि कानून पर सदन में चर्चा होनी है. सदन के अंदर कानून को लेकर चर्चा होना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस कृषि कानून के कारण सैकड़ों किसानों की जान चली गई और केंद्र की मोदी सरकार ने इस काले कानून को जनता पर थोपने का काम किया है. इसी को लेकर आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी इस पर चर्चा होनी है.