झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: मूसलाधार बारिश से रिम्स के फिजियोथेरेपी विभाग में घुसा गंदा पानी, मरीज परेशान - physiotherapy department of rims

राजधानी में हो रही लगातार बारिश से रिम्स के बेसमेंट में एक फीट से भी ज्यादा पानी भर गया है. जिस वजह से रिम्स का फिजियोथेरेपी विभाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. अधीक्षक कार्यालय के बेसमेंट में स्थित फिजियोथेरेपी विभाग में फिलहाल गंदा पानी भरा है, जिस कारण एक्सरसाइज के लिए आने वाले मरीज मुसीबत से जुझ रहे हैं.

रिम्स के फिजियोथेरेपी विभाग में घुसा गंदा पानी

By

Published : Oct 25, 2019, 2:53 AM IST

रांची: राजधानी में पिछले 30 घंटे से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही कई संस्थान और अस्पताल में भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. बारिश ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में फिजियोथैरेपी के मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.

दरअसल, राजधानी में हो रही लगातार बारिश से रिम्स के बेसमेंट में एक फीट से भी ज्यादा पानी भर गया है. जिस वजह से रिम्स का फिजियोथेरेपी विभाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. अधीक्षक कार्यालय के बेसमेंट में स्थित फिजियोथेरेपी विभाग में फिलहाल गंदा पानी भरा है, जिस कारण एक्सरसाइज के लिए आने वाले मरीज मुसीबत से जुझ रहे हैं. वहीं, फिजियोथेरेपी विभाग में जमा पानी बेसमेंट के नीचे से जाने वाली नाली का है, जिस वजह से एक्सरसाइज करने आए मरीजों को असहनीय बदबू का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-भारी बारिश के बावजूद पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी, बीजेपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

हालांकि प्रबंधन की ओर से मरीजों की सुविधा को देखते हुए पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि रिम्स में कई बार बारिश होने के कारण जलजमाव और इससे जुड़ी समस्या देखी जाती है, जिस वजह से मरीजों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details