झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बीच चौराहे पुलिस के जवान ने नीलाम कर दी वर्दी की इज्जत, देखिए फिर क्या हुआ - रांची पुलिस

रांची पुलिस के एक जवान ने बीच चौराहे मर्यादा लांघ दी. नशे में धुत की जवान रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर ऐसी हरकत करने लगा कि खाकी की इज्जत नीलाम हो गई. पुलिस जवान को अपनी हकतों की वजह से लोगों के लात-जुते भी खाने पड़ गए.

dirty activity of policeman at albert ekka chowk in ranchi
जब रांची में बीच चौराहे नीलाम हो गई वर्दी की इज्जत

By

Published : Sep 7, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:30 AM IST

रांचीः शराब के नशे में धुत पुलिस वालों के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन राजधानी रांची में एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में अपनी मर्यादा तोड़ दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे जमकर पीटा. मामला रांची के अल्बर्ट एक्का चौक का है. जहां शराब के नशे में धुत जवान ने जम कर हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंःयुवती के अपहरण की सूचना से रात भर हलकान रही रांची पुलिस, 100 डायल पर आई थी सूचना

क्या है पूरा मामला
सोमवार को रात आठ बजे रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर नशे में धुत्त पीसीआर वन के जवान हरनियुस डुंगडुंग ने अपनी सारी मर्यादा तोड़ कर जमकर हंगामा किया. आने जाने वाले राहगीरों से मारपीट की. यहां तक कि चौक पर फल बेच रही महिलाओं के सामने अश्लील हरकत पर उतारू हो गया. महिलाओं के सामने अश्लील हरकत कर रहे जवान को जब आसपास के लोगों ने रोका तो वह उनसे ही उलझ गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जवान को जमकर पीटा.

देखिए पूरी खबर

गुस्साये लोगों ने जवान की जमकर धुनाई की. इस दौरान काफी देर रात तक हंगामा होते रहा. बीच चौराहे पर खाकी की इज्जत तार तार होती रही. कई लोगों ने तो जवान के जमीन पर गिर जाने के बाद भी उसे पैरों से पीटा. उधर जैसे ही पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची और नशे में धुत जवान को भीड़ से बचा कर थाना ले गई, इस दौरान भी जवान नशे में धुत होकर पुलिस वालों से ही उलझता रहा.

इसे भी पढ़ेंःरांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE

एसएसपी ने किया निलंबित

थाने में भी जवान ने जमकर हंगामा किया. जहां कड़ी मशक्कत के बाद जवान को अलॉटेड पिस्टल और गोली को पुलिस वालों ने जब्त कर लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी को दी. जैसे ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को घटना की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल जवान को सस्पेंड कर दिया.

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details