रांची: शहर के बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा जलकुंभी के पौधों से घिरी हुई है. बड़ा तलाब के सौंदर्यीकरण का बीड़ा पिछली रघुवर सरकार ने उठाया था. लेकिन अब तक सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में कहीं ना कहीं बड़ा तालाब में गंदगी फैली हुई है और इससे एक महापुरुष की प्रतिमा का अपमान हो रहा है. नगर निगम की तरफ से महज 10 मजदूरों के भरोसे सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
सौंदर्यीकरण का काम नहीं हो रहा पूरा
रांची के बड़ा तालाब में फैले जलकुंभी के पौधों को हटाने और तालाब के सौंदर्यीकरण का काम लगातार चल रहा है लेकिन अब तक ना ही सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो सका है और ना ही जलकुंभी को पूरी तरह से हटाया जा सका है. इसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ कई बार बड़ा तालाब का निरीक्षण कर जल्द सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने का निर्देश भी दे चुके हैं लेकिन ना ही पिछली बीजेपी सरकार में इस ओर कोई विशेष ध्यान दिया गया और न ही अब की सरकार में कोई पहल की गई है. हर दिन नगर निगम की ओर से 10 सफाईकर्मियों की तरफ से जलकुंभी हटाने का काम किया जा रहा है.