झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नौकरी का सपना दिखा कोचिंग बंद कर संचालक फरार, ठगी के शिकार छात्र पहुंचे थाने - कोचिंग से ठगी

कोचिंग बंद कर फरार हुए कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी के लिए कई छात्र लालपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने संबंधित संचालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद सभी छात्र वापस लौटे.

Ranchi police, cheated in Ranchi, cheated by coaching, coaching director absconding, रांची पुलिस, रांची में ठगी, कोचिंग से ठगी, कोचिंग संचालक फरार
थाना पहुंचे ठगी के शिकार छात्र

By

Published : Feb 10, 2020, 1:33 AM IST

रांची: कोचिंग बंद कर फरार हुए कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी के लिए कई छात्र लालपुर थाना पहुंचे. छात्रों ने पारामाउंट कोचिंग संस्था के संचालक ओमप्रकाश और सुमन प्रकाश की गिरफ्तारी की मांग की. छात्रों का आरोप था कि 31 दिसंबर 2019 को कोचिंग के संचालक कई छात्रों से धोखाधड़ी कर फरार हो गए. पुलिस ने संबंधित संचालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद सभी छात्र वापस लौटे.

31 दिसंबर को कोचिंग बंद कर हुए फरार
बता दें कि बीते 31 दिसंबर को कोचिंग बंद कर संचालकों के फरार होने के बाद लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी चंदन कुमार विश्वकर्मा नाम के युवक ने दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि 10 से 20 हजार रुपए तक लेकर संचालक फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-टारगेट पर जमीन और शराब माफिया, चिन्हित कर किए जाएंगे तड़ीपार

कंपटीशन की तैयारी कराता था इंस्टीट्यूट
छात्रों के अनुसार, पारामाउंट कोचिंग संस्था जेपीएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराता था. पांच जून 2018 को कोचिंग खुला था. उसमें अलग-अलग बैच में छात्रों ने तैयारी के लिए दाखिला लिया था. कुछ दिन ठीक चलने के बाद छात्रों को एक ही क्लास में मर्ज किया जाने लगा. इसका छात्रों ने विरोध किया, कई छात्रों ने अपनी जमा की गई फीस वापस मांगी. इसपर इस साल दिसंबर 2019 में पहले 18 दिसंबर को रुपए वापस करने की बात कही. दोबारा 21 दिसंबर की तारीख दी. फिर अचानक कोचिंग बंद कर संचालक फरार हो गए. इसके बाद छात्र 31 दिसंबर 2019 को लालपुर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details