रांची: देश में किसानों के आंदोलन को लेकर जहां हर पार्टी किसानों के समर्थन की बात कर रही है. वैसे ही भाकपा माले भी किसानों के समर्थन में जोर-शोर से खड़ा दिख रहा है. इसी को लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने झारखंड भाकपा के नेताओं के साथ दो दिवसीय उच्च स्तरीय बैठक की.
दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रही है, जिस प्रकार से शुरुआत में आंदोलन कर रहे किसानों को नकली किसान बताया गया. उसके बाद इस आंदोलन को सिर्फ पंजाब का आंदोलन बताकर बदनाम करने की साजिश की गई. इसे साफ पता चलता है कि किसानों के आंदोलन को केंद्र सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है, लेकिन 8 दिसंबर के भारत बंद को देखकर सरकार को पता चल चुका है कि यह आंदोलन सिर्फ पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश का आंदोलन बन गया है. इसीलिए सरकार जल्द से जल्द किसानों के हित में फैसला लें और कृषि बिल में तीनों कानून को समाप्त करें.