रांची: रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने रविवार को रांची के अलग-अलग कोरोना कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.
पुलिसकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश
डीआईजी ने कहा कि इस संकट की स्थिति में पुलिसकर्मी डटकर सामना कर रहे हैं. पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ हर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जाए. इसके साथ ही कहा कि किसी तरह से सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इस जोन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत रोक का पालन कराया जाए. डीआईजी ने बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मी के काम की सराहना की. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर रांची पुलिस की अनेक टीमों कंटेनमेंट जोन में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए सतर्कता के साथ तैनात किया गया है. इस मौके पर सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, विभिन्न थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे.