रांची: कोरोना के मद्देनजर इस बार झारखंड की कई परीक्षाएं ऑनलाइन हो रहीं हैं. नामांकन भी ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन नामांकन के दौरान व्यवस्थाएं काफी लचर हैं. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से ली जाने वाली पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन का दौर भी जारी है. इस साल पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी नामांकन को लेकर ऑनलाइन ही आवेदन मांगे गए हैं. विद्यार्थियों की मार्कशीट के अंक के आधार पर उनका नामांकन हो रहा है लेकिन व्यवस्था इतनी जटिल है कि अभ्यर्थी काफी परेशान है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की है.
ऑनलाइन आवेदन में जटिलता
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से इस साल झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन ही आवेदन मांगे गए हैं. विद्यार्थियों के मैट्रिक और प्लस टू के अंक के आधार पर राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन होगा लेकिन प्रक्रिया इतनी जटिल है कि विद्यार्थियों को इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी पड़ताल करने टीम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पहुंची तब अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे.