Petrol Diesel Price: रांची में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, पलामू में पेट्रोल 100 पर बरकरार
Petrol Diesel Price की आंखमिचौली जारी है. कभी दाम बढ़ रहे हैं तो कभी मामूली राहत भी दे रहे हैं. लेकिन पलामू में पेट्रोल-डीजल के दाम में मानो पंख ही लग गए हों, यहां पेट्रोल के दाम 100 के पार पर बरकरार है. वहीं राजधानी रांची में बुधवार को ईंधन की कीमतों ने फिर से झटका दिया.
Petrol Diesel Price
By
Published : Dec 30, 2021, 7:00 AM IST
|
Updated : Dec 30, 2021, 11:40 AM IST
रांचीः Petrol Diesel Price की आंखमिचौली झारखंड में जारी है. कभी ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो कभी मामूली राहत मिल रही है. हालांकि हेमंत सरकार ने 26 जनवरी 2022 से गरीबों को 25 रुपये की राहत देने की घोषणा की है. लेकिन आज पेट्रोल डीजल के दाम में उछाल देखा गया.
बता दें कि रांची में गुरुवार को पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो बीते दिन 29 दिसंबर के भाव से 59 पैसे रुपये प्रति लीटर ज्यादा है. बुधवार को रांची में पेट्रोल 98.52 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपया प्रति लीटर बिका था.
जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.97 रुपये प्रति लीटर
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम के मिजाज लाल रहे. गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 10 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 98.97 और डीजल 91.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले बुधवार को जमशेदपुर में पेट्रोल 98.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
धनबाद, बोकारो में बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से गुरुवार को धनबाद और बोकारो में लोगों को ज्यादा पैसे देने मिल रहे हैं. दोनों शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार को धनबाद में पेट्रोल 98.91 और डीजल 91.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के मुकाबले 36 पैसा प्रति लीटर ज्यादा है. जबकि बुधवार को धनबाद में पेट्रोल का रेट 98.55 रुपया प्रति लीटर और डीजल का रेट 91.58 रुपया प्रति लीटर बिका था.
इधर बोकारो में गुरुवार को पेट्रोल 98.86 और डीजल 91.88 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जो बीते दिन बुधवार के मुकाबले क्रमशः 27 पैसा और 26 पैसा प्रति लीटर ज्यादा है. बुधवार को बोकारो में पेट्रोल 98.59 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर बिका था.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर
पेट्रोल
डीजल
रांची
99.11 (+0.59)
92.15 (+0.59)
जमशेदपुर
98.97 (+0.10)
91.99 (+0.10)
धनबाद
98.91 (+0.36)
91.94 (+0.36)
बोकारो
98.86 (+0.27)
91.88 (+0.26)
पलामू
100.53(+0.99)
93.57(+0.98)
पलामू में लोगों को राहत
पलामू में पेट्रोल डीजल के दाम का मिजाज गर्म है. गुरुवार को यहां पेट्रोल के दाम 100.53 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव गुरुवार को 93.57 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. जो पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 99 और 98 पैसा प्रति लीटर कम है. हालांकि बुधवार को यहां पेट्रोल पेट्रोल का दाम 101.52 रुपया प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.55 रुपया प्रति लीटर रहा.