रांची:अनलॉक 5.0 के तहत देशभर में सिनेमाघरों को खोला जा रहा है. हालांकि एमएचए की गाइडलाइन के बावजूद भी कई राज्यों में मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल नहीं खोले गए हैं. झारखंड में भी फिलहाल मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल पर पाबंदी लगातार जारी है.
मॉल प्रबंधन की ओर से अनुमति नहीं
केंद्र सरकार की अनुमति के बाद झारखंड में फिलहाल मल्टीप्लेक्स बंद पड़े हुए हैं. इसी को लेकर ईटीवी संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने रांची के मल्टीप्लेक्स के लोगों से बात की तो मल्टीप्लेक्स के मैनेजर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मॉल प्रबंधन की ओर से अभी तक पीवीआर खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे कहीं ना कहीं सिनेमा देखने आने वाले लोगों को निराश होना पड़ रहा है.