रांची: धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से अपने ऊपर दर्ज किए गए केसों के बारे में सीबीआई जांच की मांग की है.
सीबीआई जांच की मांग
विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका में गृह सचिव, डीजीपी, सीबीआई, डिप्टी कमिश्नर धनबाद, सीनियर एसपी धनबाद, एसपी धनबाद, डीएसपी धनबाद, ऑफिसर इंचार्ज कतरास पुलिस स्टेशन, ऑफिसर इंचार्ज बोरियो पुलिस स्टेशन, ऑफिसर इनचार्ज बाघमारा, पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज धनबाद पुलिस स्टेशन इनके अलावे राजीव कुमार और अन्य को प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत से सभी मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है.