देहरादून:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन के सबसे अहम पड़ाव में अहम किरदार निभाने वाली 'रानी' इन दिनों परेशान है. रानी ही नहीं, माधुरी, बॉबी और काजल भी यही हाल है. लॉकडाउन के हर बीतते दिन के साथ धोनी की 'रानी' के 'राजकुमारों' का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण 'रानी' को आराम फरमाना पड़ रहा है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की ये रानी कोई और नहीं बल्कि एक घोड़ी है, जिस पर चढ़कर धोनी साक्षी को ब्याहने चल दिये थे.
रानी उसी घोड़ी का नाम है जिस पर बैठकर धोनी बैंड, बाजा और बारात के साथ धूमधाम अपनी सजनी के घर पहुंचे थे. मगर अब उसी रानी का जीवन थम सा गया है. लॉकडाउन के कारण रानी को काम नहीं मिल रहा. ये ही हाल काजल, बॉबी, मालती और माधुरी का भी है, जो शादी के सीजन में भी अस्तबल में सोये हैं. लॉकडाउन के कारण घोड़ा-बग्गी का काम पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे इन्हें चारदीवारी तक ही सिमटकर रहना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि घोड़ा-बग्गी संचालकों को ब्याज पर उधार लेकर रानी,माधुरी, बॉबी और काजल को पालना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के कारण घोड़ा-बग्गी का काम पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे इन्हें चारदीवारी के अंदर ही रहना पड़ रहा है, लॉकडाउन की मार से न केवल रानी बल्कि घोड़ा-बग्गी संचालकों को भी खासा नुकसान हुआ है. रानी के साथ ही इन संचालकों को भी लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, जिससे बैंड बाजा बारात के साथ वो भी किसी रानी के राजकुमार को उसकी मंजिल तक पहुंचा सके.