रांची: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची में ही है. फिलहाल माही देश में लॉकडाउन के कारण अपने घर वारा में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बता दें कि धोनी इन दिनों सिमलिया स्थित वारा में समय बिता रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बेटी जीवा का फोटो भी इन दिनों लगातार अपलोड कर रहे हैं.
गौरतलब है कि साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 9 जुलाई 2019 को महेंद्र सिंह धोनी अंतिम इंटरनेशनल मैच खेले थे. उस मैच में 2 रन लेने के प्रयास में उन्हें गुप्टिल ने डायरेक्ट हीट कर पवेलियन भेज दिया था. यह मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जा रहा था. इस हार के बाद माही वेस्टइंडीज दौरे पर ना जाने का फैसला किया था. 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहते हुए कुछ समय जम्मू में 106 बटालियन के साथ समय बिताने का फैसला लिया था. करीब 2 हफ्तों तक आर्मी के लोगों के साथ समय बिताने के बाद धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की थी और उसके बाद रांची आ गए थे.
रांची में माही कंट्री क्लब के आयोजित टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया थे और उस टूर्नामेंट को जीता थे. लगातार माही अपने गृह नगरी रांची में ही रहे और एक बार फिर आईपीएल की तैयारियों में अपने होम ग्राउंड जेसीए में भी पसीना बहाते दिखे. इस बीच माही 2 मार्च को चेन्नई सुपर किंग के कप्तान के रूप में आईपीएल के 13वें सीजन खेलने के लिए चेन्नई पहुंचे.