झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धोनी की आर्मी ट्रेनिंग खत्म, तस्वीर में देखिए सेना के साथ बिताए 15 दिन - धोनी की आर्मी ट्रेनिंग खत्म

महेंद्र सिंह धोनी की कश्मीर में 15 दिनों की ट्रेनिंग समाप्त हो गई है. इस दौरान धोनी एक सेना की तरह सबकुछ करते नजर आए. धोनी की ट्रेनिंग के दौरान कई तस्वीर सामने आई, जिसमें वो ड्यूटी करते नजर आएं.

धोनी की आर्मी ट्रेनिंग

By

Published : Aug 17, 2019, 1:44 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 1:57 AM IST

रांची: भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कश्मीर में 15 दिनों की ट्रेनिंग समाप्त हो गई है. धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में तैनात थे. सेना में अपनी ट्रेनिंग के दौरान धोनी श्रीनगर, कुपवाड़ा उरी और लेह में सेना के साथ थे.

सौ. ट्विटर

इस दौरान धोनी एक जवान की तरह सुबह की पिटी परेड से लेकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग और शाम को खेलकूद में शामिल हुए.

सौ. ट्विटर

माही को इस दौरान फायरिंग सिखाई गई और साथ ही किस तरह पेट्रोलिंग होती है यह भी बताया गया.

सौ. ट्विटर

106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा रहे महेंद्र सिंह धोनी ट्रेनिंग के दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करते नजर आए. इस 15 दिन की ट्रेनिंग के दौरान धोनी रेग्यूलर ऑफिसर की तरह की काम करते दिखे.

सौ. ट्विटर

धोनी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक पर हैं. धोनी ने 2 महीने पैराशूट रेजिमेंट को देने के लिए बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था. ट्रेनिंग की वजह से वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा भी नहीं बने. टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए बीसीसीआई से 2 महीने की छुट्टी ली थी.

सौ. ट्विटर

31 जुलाई को धोनी ड्यूटी संभाले थे और वो 15 अगस्त तक सेना के साथ रहे.महेंद्र सिंह धोनी लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस मनाए. लद्दाख में उन्होंने आर्मी जनरल अस्पताल का दौरा किया और मरीजों से बातचीत भी की.

सौ. ट्विटर
Last Updated : Aug 17, 2019, 1:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details