रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा धनबाद मटकुरिया से बैंक मोड़ होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. बाद में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने वहां फ्लाई ओवर बनवाने का आश्वासन देकर विधायक का धरना खत्म कराया.
ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप
सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. अगर वहां फ्लाई ओवर बन जाए तो लोगों को राहत मिले. इसके लिए वे विधानसभा में कभी प्रश्नकाल तो कभी ध्यानाकर्षण या फिर शून्यकाल और कभी गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने भी पिछली दफा इस मांग पर आश्वासन दिया था, पूरा सदन भी इस मांग को पूरी किए जाने के समर्थन में है. ऐसे में वहां फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए लेकिन उसके बावजूद फ्लाईओवर नहीं बन रहा है. इससे उन्हें धरने पर बैठना पड़ा.