रांची: झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के 15 लाख का इनामी नक्सली जीदन गुड़िया मारा गया. मारे गए जीदन के पास से एके 47 रायफल और गोलियां बरामद की गई है. इस दौरान डीजीपी एमवी राव ने उग्रवादियों को चेतावनी दी और कहा कि आत्मसमर्पण या फिर मुठभेड़ के लिए तैयार रहें.
डीजीपी ने उग्रवादियों को दी चेतावनी, कहा- करें आत्मसमर्पण या मुठभेड़ के लिए रहें तैयार - पीएलएफआई का जोनल कमांडर मुठभेड़ में मारा गया
झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने पीएलएफआई संगठन के बचे दूसरे उग्रवादियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण या फिर मुठभेड़ के लिए तैयार रहे. क्योंकि वह पीएलएफआई को नक्सली संगठन नहीं मानते हैं, उनके अनुसार आपराधिक संगठन है.
डीजीपी एमवी राव
ये भी पढ़े-खूंटी: PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढेर, 15 लाख का था इनामी
डीजीपी ने दी चेतावनी करें आत्मसमर्पण
जीदन गुड़िया के मारे जाने के बाद डीजीपी एमवी राव ने पीएलएफआई संगठन के बचे दूसरे उग्रवादियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द पुलिस के सामने हथियार डाल दें नहीं तो उनका भी हाल जीदन के जैसा ही होगा.
Last Updated : Dec 21, 2020, 4:40 PM IST