रांची: सोमवार की शाम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले को लेकर डीजीपी काफी आक्रोशित नजर आए. डीजीपी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है यह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. डीजीपी ने यहां तक कहा कि अगर आगे इस तरह की कोई भी कार्रवाई हुई तो मौके पर ही उपद्रवियों के हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे.
हिरासत में 12 से अधिक
रांची के ओरमांझी इलाके में एक युवती की हत्या और दुष्कर्म मामले को लेकर सोमवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार को रांची के किशोरगंज इलाके में सीएम के काफिले पर पथराव किया गया था. उस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ था. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
झारखंड के डीजीपी एमपी राव ने बताया कि इस हमले में उनका एक इंस्पेक्टर बहुत ही बुरी तरह से घायल हुआ है. डीजीपी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बड़ी साजिश थी और इसमें जो लोग भी शामिल थे उनके उपर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह जीवन में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे.
वीडियो फुटेज के आधार पर हो रही कार्रवाई
सीएम के काफिले पर हमले के बाद रांची पुलिस की कार्रवाई बेहद तेज हो गई है. मौके से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है. वीडियो फुटेज से पहचान कर उपद्रवियों को दबोचा जा रहा है.
दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
डीजीपी एमवी राव में यह कहा कि अभी तक युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ भी कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह बेहद ही जघन्य और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं.
ये भी पढ़े-किशोरगंज मामला: रांची एसएसपी ने कहा- नहीं हुआ सीएम हेमंत के काफिले पर हमला, आरोपियों की कर रहे शिनाख्त
बेहद आक्रोशित दिखे डीजीपी
सीएम के काफिले पर पथराव की घटना को लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव बेहद आक्रोशित दिखे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रची गई थी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है. हालांकि ओरमांझी में हुए जघन्य हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में रांची पुलिस अभी तक विफल रही है. 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. यहां तक कि सोमवार को 500 से अधिक जवानों ने ओरमांझी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर युवती का कटा हुआ सिर खोजने की कोशिश की लेकिन वे उसमें भी विफल रहे. अभी तक पुलिस युवती की पहचान तक नहीं करवा पाई है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वैसे परिजन जिनकी बेटियां गायब है उन्हें रिम्स बुलाकर युवती का शव दिखाया गया लेकिन किसी ने भी उनमें से उसकी पहचान नहीं की.