रांची: आपराधिक वारदातों के बाद डीजीपी तक को पुलिस के अधिकारी गलत जानकारी देते हैं. हाल ही में आपराधिक वारदातों की समीक्षा के दौरान डीजीपी एमवी राव ने स्वयं गड़बड़ियां पकड़ी है. इसके बाद इस संबंध में जिलों के एसपी को निर्देशित किया कि कहीं पर भी कोई आपराधिक वारदात होता है तो सर्वप्रथम उसे स्वीकार किया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.
किन मामलों में डीजीपी को दी गई गलत जानकारी
रांची के सुखदेवनगर थाना कैंपस के पास दो गूटों में चाकूबाजी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटनास्थल के बारे में बताया गया कि वारदात बाहरी क्षेत्र में हुआ है. जहां बलों की प्रतिनियुक्ति नहीं थी. लेकिन वास्तव में घटना थाना के पास ऐसे जगह पर हुई थी, जहां भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति थी. डीजीपी ने समीक्षा के बाद आदेश जारी किया है कि ऐसी वारदात होने पर सबसे पहले इसे स्वीकार किया जाए, ऐसी वारदातों को रोकने की आवश्यकता है.
बगैर जांच एसपी ने बताया डूबने से हुई महिला की मौत
समीक्षा के दौरान डीजीपी को गुमराह करने का एक और मामला सामने आया. समीक्षा रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले के एसपी के द्वारा मैसेज किया गया कि 25 अक्टूबर को 19 साल की एक लड़की गुम हो गई है, दूसरे दिन शव कुएं से बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि डूबने से मौत हुई है. हालांकि एसपी ने स्वयं मामले की जांच नहीं करवायी थी. बगैर जांच एसपी ने पानी में डूबकर मौत की सूचना दी.