रांची: सुप्रीम कोर्ट में प्रभारी डीजीपी के पद पर बहाली की याचिका पर 19 अगस्त को सुनवाई होगी. इसके लिए प्रभारी डीजीपी एमवी राव सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि प्रभारी डीजीपी बनाने को लेकर याचिका दायर करने वाले प्रह्लाल नारायण सिंह ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी एमवी राव को भी पार्टी बनाया है. मामले में पूर्व में 13 अगस्त को सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ए बोबड़े की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय खंडपीठ मामले में सुनवाई कर रही है.
डीजीपी एमवी राव हुए दिल्ली रवाना, 19 अगस्त को होगी सुनवाई, सोशल मीडिया पर हो रहा दुष्प्रचार
राज्य के डीजीपी एमवी राव सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि प्रभारी डीजीपी बनाने को लेकर याचिका दायर करने वाले प्रह्लाल नारायण सिंह ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी एमवी राव को भी पार्टी बनाया है. मामले में पूर्व में 13 अगस्त को सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ए बोबड़े की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय खंडपीठ मामले में सुनवाई कर रही है.
व्हाट्सएप पर पूर्व डीजीपी के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार
एक तरफ केएन चौबे को डीजीपी पद से हटाने को लेकर यूपीएससी ने नाराजगी जतायी है, वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए मैसेज भी चलाए जा रहे हैं. सोमवार को कई आईपीएस अधिकारियों व पुलिस विभाग से जुड़े लोगों को जनहित में जारी नाम से संदेश जारी कर मैसेज भेजे गए. इस व्हाट्सएप संदेश में एक खास अधिकारी की नियुक्ति को सही बताया गया है, वहीं पूर्व डीजीपी के खिलाफ कई गलत बातें लिखी गई हैं.