रांची: झारखंड में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है, जिसमें लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है, जिसके लिए झारखंड पुलिस का डायल 100 ईश्वर का वरदान साबित हो रहा है.
मिल रही लोगों को मदद
डायल 100 पर कॉल करने वाले लोगों को दवा का नाम बताना होता है. उसके बाद पुलिस उसके घर तक दवा पंहुचाती है. अगर मेडिकल सहायता की जरुरत होगी तो पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल तक भी ले जाएगी. जो लोग बाहर निकलने में अक्षम है उनके घर भी दवा पंहुचाई जा रही है.