रांची: प्रदेश के डीजीपी एमवी राव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ई-मेल से धमकी मामले की जांच की जा रही है. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जांच में जब कोई खास निष्कर्ष पर पुलिस पहुंचेगी तब उसे विस्तृत रूप से बताया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सीएम को ई-मेल से धमकी दी गई है.
जानकारी देते डीजीपी एमवी राव 'बैरियर बनाकर काम नहीं किया जा सकता'
वहीं, राज्य में पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में भी एक पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया. यही वजह है कि शुक्रवार को पूरा मुख्यालय सेनेटाइज किया गया है. इस दौरान सभी लोग दूसरी जगह बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काफी कोशिश की जा रही है कि संक्रमण नियंत्रण में रहे, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा है. जब पुलिस लोगों के बीच रहकर काम कर रही है, ऐसे में बैरियर बनाकर काम नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में बढ़ रही है कोविड संक्रमित की संख्या, प्रशासन ने बढ़ाया जांच का दायरा
49 में 48 पुलिसकर्मियों में नहीं था कोई लक्षण
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि पिछले सप्ताह के अंत तक 49 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विस्तार से बात भी की थी. संक्रमितों ने कहा कि उन्हें इस बात की तकलीफ थी कि बिना काम के बैठे हैं. व्यक्ति को कई बार पता भी नहीं चल रहा है कि वह संक्रमित है. हालांकि, डीजीपी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को खुले में छोड़ना ठीक नहीं है, इस लिए उसे आइसोलेशन में रखना होगा.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन को मेल से दी गई जान से मारने की धमकी, लिखा- जो भी हो रहा, अच्छा नहीं हो रहा
पुलिस थानों में लगा है कंप्लेन बॉक्स
उन्होंने कहा कि उनका कॉन्टैक्ट सीधा लोगों से नहीं हो इसलिए थानों में एफआईआर के लिए कैंपस के बाहर कंप्लेन बॉक्स लगा हुआ है, जिसकी जांच हर दो-तीन घंटे में की जा रही है. साथ ही पुलिस डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा लोग फोन करके अपनी शिकायत बता सकते हैं. ऐसे में पुलिस स्टेशन में लोगों के फ्लो को रोका जा रहा है, लेकिन जिन्हें बाहर ड्यूटी करनी है उनके साथ समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कितनी भी कोशिश कर ले, बहुत बार ऐसी संभावनाएं बनी रहती हैं कि संक्रमित व्यक्ति के काफी नजदीक पुलिसकर्मी आ जाते हैं. डीजीपी ने कहा कि 70,000 के पुलिस बल में 100 लोग संक्रमित हैं.