रांची: झारखंड पुलिस के सभी विंग में सामंजस्य बैठाकर बेहतर पुलिसिंग की पहल होगी. मंगलवार को झारखंड पुलिस के डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी विंग के कामकाज की समीक्षा हुई.
पुलिस विभाग के हर विंग में बैठाया जाएगा सामंजस्य, तय टारगेट पर होगा काम - डीजीपी एमवी राव ने रांची में की बैठक
झारखंड पुलिस के डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी विंग के कामकाज की समीक्षा हुई. डीजीपी एमवी राव ने कहा कि पुलिस विभाग के प्रत्येक विंग में सामंजस्य बैठाया जाएगा.
डीजीपी एमवी राव
ये भी पढ़ें-पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो
इन विंग्स के कामकाज की हुई समीक्षा
- संचार एवं वायरलेस तकनीक, अपराध अनुसंधान विभाग
- रेल, विशेष शाखा, जैप, पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार
- प्रोविजन, मुख्यालय, प्रशिक्षण, अभियान, झारखंड जगुआर
- एसआईबी, बजट, कार्मिक, आईटीएस, एटीएस