रांची:झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने धनबाद के बैंक मोड में लूट की बड़ी कोशिश को विफल करते हुए एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है (DGP honored police personnel). इन पुलिस कर्मियों को बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सम्मान दिया गया.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार
थानेदार सहित तीन सम्मानित:डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को धनबाद के बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी गौतम कुमार और उत्तम कुमार को सम्मानित किया है. 6 सितंबर को बैंकमोड़ के एक निजी फाइनेंस कंपनी में डाका डालने आए अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया था. जांबाजी दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने फाइनेंस कंपनी में डाका की घटना को भी असफल कर दिया था. पुलिस के साहसिक काम के लिए डीजीपी नीरज सिन्हा ने बैंकमोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह को 25 हजार और आरक्षी गौतम के साथ उत्तम को दस-दस हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया.
दूसरों को मिलेगी प्रेरणा:डीजीपी पर नीरज सिन्हा के अनुसार झारखंड में बेहतर करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय के द्वारा हमेशा सम्मानित किया जाता रहा है. धनबाद में जिस तरह से बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने अपने दो जवानों के साथ अपराधियों से मुकाबला किया वह बेहद सराहनीय है.
इस मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बैंक मोड़ थाना में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि लूट में शामिल पांचों अपराधियों को पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे भागने लगे. इस दौरान अपराधियों के द्वारा करीब दस राउंड फायरिंग भी की गई थी. बैंक मोड़ थाने को जैसे ही लूट की वारदात की सूचना मिली इंस्पेक्टर पीके सिंह दो कॉन्स्टेबल के साथ हथियार लेकर पैदल ही दौड़ पड़े. इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पहुंचने के दौरान फाइनेंस ऑफिस में घुसे अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगें. इसी दौरान इंस्पेक्टर पीके सिंह ने दो गोली फायर की. दोनों गोली अपराधियों में शामिल रॉबर्ट को लगी. रॉबर्ट मौके पर ही ढेर हो गया. कॉन्स्टेबल उत्तम महतो पर अपराधी निर्मल सिंह फायर करने वाला ही था कि उन्होंने अपराधी का हाथ पकड़कर घुमाया और उसे दबोच लिया. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य अपराधी गुंजन उर्फ राघव को गिरफ्तार कर लिया.