झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने फहराया तिरंगा, कहा- शहीद परिवारों के साथ है झारखंड पुलिस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कमल नयन चौबे ने झंडोत्तोलन किया. देश के संविधान की पूजा करने वाले पुलिसकर्मियों को इस बार सबसे बड़ा तोहफा मिला है.

Republic Day 2020, Jharkhand Police Headquarters, DGP Kamal Nayan Chaubey, republic day celebration in jharkhand, गणतंत्र दिवस 2020, झारखंड पुलिस मुख्यालय, डीजीपी कमल नयन चौबे
झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन

By

Published : Jan 26, 2020, 2:01 PM IST

रांची: देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने झंडोत्तोलन किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी खबर

'गर्व लेकर आया है 71 वां गणतंत्र दिवस'
गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि 71वां गणतंत्र दिवस पूरे झारखंड पुलिस के लिए गर्व के जैसा है. देश के संविधान की पूजा करने वाले पुलिसकर्मियों को इस बार सबसे बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, यह पहली बार हुआ है जब झारखंड पुलिस के 46 अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति के हाथ विभिन्न पदकों से अलंकृत किया गया है. डीजीपी के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में मेडल मिलना झारखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस: झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा

शहीदों का सम्मान, परिजनों का देंगे हर कदम पर साथ
अपने संबोधन में डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि झारखंड पुलिस के कई जवानों और पदाधिकारियों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर झारखंड का सम्मान बढ़ाया है. वैसे वीर शहीदों के परिजनों के साथ झारखंड पुलिस हर कदम पर खड़ी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के नए 'LOGO' के लिए सीएम ने मांगे सुझाव, यहां दे सकते हैं आप अपने विचार

झारखंड पुलिस की गिनाई उपलब्धियां
डीजीपी कमल नयन चौबे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस की उपलब्धियों का भी बखान किया. डीजीपी के अनुसार, झारखंड विधानसभा और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाना झारखंड पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता है. डीजीपी ने कहा कि वर्तमान दौर में साइबर अपराध झारखंड सहित देश के लिए चुनौती बना हुआ है, इस पर विशेष काम किया जा रहा है. वहीं नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जनवरी 1 से लेकर अब तक 40 से अधिक नक्सलियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. भारी मात्रा में नक्सलियों के विस्फोटक और हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details