रांचीः कोरोना की बढ़ती समस्या अब भगवान के मंदिरों में भी लगातार देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते संकट का असर सावन की पहली सोमवारी में भी देखने को मिली. राजधानी रांची के सबसे बड़े और प्रसिद्ध पहाड़ी बाबा मंदिर में भी इस बार कोरोना के कारण पूजा-अर्चना का आयोजन नहीं किया गया. अमूमन सावन के महीने में रांची के पहाड़ी मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन इस वर्ष मंदिर परिसर सुनसान दिखाई पड़ा.
पहाड़ी बाबा मंदिर के पट पर जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से ताले लगा दिए गए हैं. मंदिर के कुछ पुजारी ही मंदिर के अंदर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, जिसका प्रसारण बाबाधाम के तर्ज पर ऑनलाइन किया जा रहा है. भक्तगण अब पहाड़ी बाबा का दर्शन ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-सांसद प्रतिनिधि की हत्या के बाद भाजपाइयों में आक्रोश, कहा- अपराधियों को जल्दी करें गिरफ्तार
भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मायूस होते हुए कहा कि हर वर्ष भगवान भोलेनाथ की पूजा करते थे तो मन को शांति प्राप्त होती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण मंदिर के पट बंद हैं, जिस वजह से उन्हें संतुष्टि प्राप्त नहीं हो पायी.