रांचीः शहर के वार्ड नंबर 34 स्थित बजरा बरियातू के गोप गली में स्थानीय नागरिकों की ओर से नाली का पानी सड़क पर आने की शिकायत पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को उस इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई शुरू करने के निर्देश विभागीय इंजीनियर को दिया गया.
ये भी पढ़ें-नहीं रहे झारखंड क्रिकेट के भीष्म पितामह देवल दा, महेंद्र सिंह धोनी का करियर बनाने में रही अहम भूमिका
वहीं, डिप्टी मेयर ने निरीक्षण के दौरान विभाग के इंजीनियर को बुलाकर नाली निर्माण के लिए नापी करवाई. साथ ही नाली का निर्माण एनएच में कराने और इसकी स्वीकृति समेत निर्माण कार्य संबंधित विभाग से कराने के लिए विभाग से बात की. साथ ही पत्राचार कर कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है.
इसके साथ ही डिप्टी मेयर ने सड़क से अविलंब पानी को हटवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया. इसके अलावा स्थानीय नागरिकों की ओर से शिकायत की गई कि लगभग 1 वर्ष पूर्व उस स्थान में लगे बिजली के पोल और उन पोलों पर तार लगाया गया, लेकिन इन तारों पर बिजली आज तक नहीं दी गयी. स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर संबंधित विभाग से बात कर जल्द से जल्द बिजली के पोल में कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है.