झारखंड

jharkhand

रांची में 237 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की समीक्षा, प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने वाले क्लीनिक की जानकारी देने पर मिलेगा पुरस्कार

By

Published : Oct 10, 2020, 12:39 AM IST

रांची उपायुक्त ने शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कुल 237 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रांची जिला में अगर किसी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में प्रसव से पहले लिंग निर्धारण परीक्षण की जा रही है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें. जानकारी देने वाले व्यक्ति, गर्भवती महिला या संस्था को पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत पुरस्कार दिया जाएगा.

Deputy Commissioner of Ranchi reviewed 237 ultrasound clinics
रांची उपायुक्त

रांची: जिले में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की जानकारी देने वाले व्यक्ति, गर्भवती महिला को पुरस्कृत किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की समीक्षा बैठक करते हुए ये बातें कहीं है.

उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कहा कि रांची जिला में अगर किसी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में प्रसव से पहले लिंग निर्धारण परीक्षण की जा रही है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें. जानकारी देने वाले व्यक्ति, गर्भवती महिला या संस्था को पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत पुरस्कार दिया जाएगा. पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत शुक्रवार को उपायुक्त रांची छवि रंजन ने जिला अंतर्गत कुल 237 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की समीक्षा की. जिला सलाहकार समिति के सुझाव के आलोक में उपायुक्त ने सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

जिलास्तरीय टीम गठित करने का निर्देश

कम होते लिंगानुपात को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के लिंग परीक्षण का अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय टीम गठित करने का निर्देश दिया. इसके तहत उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारी, चिकित्सक, प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ को लेकर समिति बनाने को कहा. यह समिति सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का निरीक्षण करेंगी. यह देखेंगी कि सभी मापदंडों के अनुसार कार्य किया जा रहा है या नहीं.

ये भी पढे़ं:चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार

रांची डीसी की अपील

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उपायुक्त रांची छवि रंजन ने रांचीवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में प्रसव से पहले लिंग परीक्षण किया जा रहा है या कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. बैठक में उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नए अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन एवं रिन्यूअल के लिए चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर, प्लान इंडिया अरशद हुसैन को 2 दिन के अंदर सभी चेक लिस्ट तैयार करने को कहा गया ताकि निर्धारित समय अवधि में योग्य अहर्ता प्राप्त अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का नया निबंधन और नवीनीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details