रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण और जांच की मंगलवार को समीक्षा की. इस बैठक में रांची में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए चेक लिस्ट तैयार कर टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित करने के लिए निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल
रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर की बैठक, टीकाकरण केंद्र बढ़ाने पर हुआ विचार - रांची में डिप्टी कमिश्नर
उपायुक्त ने कहा कि इन पंचायत भवनों में रोस्टर बनाकर मेडिकल टीम टीकाकरण के लिए जाएगी. उन्होंने इसके लिए रोस्टर बनाने का भी निदेश दिया है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शुरू कराने को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण केंद्र का चयन होने के बाद प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. विभिन्न पंचायत भवनों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त की ओर से संबंधित प्रखंड विकास पदधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि इन पंचायत भवनों में रोस्टर बनाकर मेडिकल टीम टीकाकरण के लिए जाएगी. उन्होंने इसके लिए रोस्टर बनाने का भी निदेश दिया है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शुरू कराने को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया. उपायुक्त ने विभिन्न पीएचसी और एसएचसी में टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कराने को लेकर भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने जिला में हेल्थ केयर और फील्ड लेवल वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि जो भी फील्ड लेवल से छूटे हैं उन्हें टीकाकरण के लिए कॉल कराएं.
उपायुक्त ने 45 साल से ज्यादा के शिक्षकों के टीकाकरण के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर उनका टीकाकरण कराने का निर्देश एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को दिया. कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए उन्होंने कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आसिफ एकराम को जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ को उपायुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.