रांची:कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रांची के उपायुक्त रवि रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्वास्थ सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सदर अस्पताल में बन रहे नए भवन का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द एक फ्लोर का निर्माण कर जिला प्रशासन को हैंड ओवर करें ताकि कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए बेड का निर्माण किया जा सकें.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बस स्टैंड पर जांच शुरूबेडों की संख्या बढ़ाने के लिए के उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - eviewed health facilities and systems
राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से घर के बाहर कम निकलने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.
सेनेटाइजेशन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
उपायुक्त छवि रंजन ने निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में आईसीयू और 58 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं लेकिन ज्यादा बेडों के इंतजाम के लिए बन रहे नए भवन के तीसरे तल्ले को पूरा देने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को फटकार भी लगाई. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि बच्चें और बुजुर्ग कम से कम घरों से निकलें और ज्यादा से ज्यादा सेनेटाइजेशन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. निरीक्षण के दौरान मौके पर एनएचएम निदेशक रविशंकर शुक्ला सिविल सर्जन विवि प्रसाद डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर समर सिंह तथा जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहें.