झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने 5 सेविकाओं का चयन किया रद्द, हड़ताली सेविकाओं को 24 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेटम - striking servants

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों पर सरकार के स्तर से जरूरी कार्रवाई करने के बाद भी जारी रखी गई. हड़ताल पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया है. वहीं, बिना कारण बताए हड़ताल जारी रखने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र प्रभावित हो रहे थे. जिन सेविकाओं पर कार्रवाई की गई है उनके द्वारा इच्छुक लोगों को भी जाने से रोका जा रहा था.

उपायुक्त ने 5 सेविकाओं का चयन किया कैंसिल

By

Published : Oct 5, 2019, 12:29 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने शुक्रवार को सदर परियोजना की 5 सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें चयन मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही रिक्त पदों पर नियम के अनुसार चयन का निर्देश दिया है. वहीं, हड़ताली सेविकाओं और सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने का आदेश जारी किया गया है.

सेविका और सहायिका के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों पर सरकार के स्तर से जरूरी कार्रवाई करने के बाद भी जारी रखी गई हड़ताल पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया है. वहीं, बिना कारण बताए हड़ताल जारी रखने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र प्रभावित हो रहे थे. जिन सेविकाओं पर कार्रवाई की गई है उनके द्वारा इच्छुक लोगों को भी जाने से रोका जा रहा था.

ये भी पढ़ें-चंदनकियारी सीट पर बीजेपी ने पेश की अपनी दावेदारी, नड्डा ने झारखंड में NRC लागू करने के दिए संकेत

उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपनी परियोजना के तहत सेविकाओं और सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर काम पर वापस आने को कहें, नहीं तो उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उनके स्थान पर नए सेविकाओं और सहायिकाओं का चयन किया जाएगा.

सदर परियोजना की इन सेविकाओं को हटाया गया

  • सुजाता तिर्की, पहाड़ी टोला सरना स्थल
  • सुमन कुमारी, जयप्रकाश नगर पहाड़ी टोला
  • करमी लकड़ा, हातमा भीठा ऊपर टोली
  • रेशमा केरकेट्टा, कडरू बगीचा टोली
  • सीता तिग्गा, आर्यपुरी अलकापुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details