रांची: जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने शुक्रवार को सदर परियोजना की 5 सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें चयन मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही रिक्त पदों पर नियम के अनुसार चयन का निर्देश दिया है. वहीं, हड़ताली सेविकाओं और सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने का आदेश जारी किया गया है.
सेविका और सहायिका के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों पर सरकार के स्तर से जरूरी कार्रवाई करने के बाद भी जारी रखी गई हड़ताल पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया है. वहीं, बिना कारण बताए हड़ताल जारी रखने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र प्रभावित हो रहे थे. जिन सेविकाओं पर कार्रवाई की गई है उनके द्वारा इच्छुक लोगों को भी जाने से रोका जा रहा था.