झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मैट्रिक-इंटर एग्जाम: तमाम परीक्षा सेंटरों में मैजिस्ट्रेट की तैनाती, पांचवे दिन की परीक्षाएं हुई समाप्त

झारखंड में मैट्रिक इंटर की परीक्षा पांचवें दिन भी कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित समय पर पहुंचे. तमाम परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती दिखी. मजिस्ट्रेट विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

Deployment of magistrate in all examination centers in ranchi
पांचवे दिन की परीक्षाएं हुई समाप्त

By

Published : Feb 15, 2020, 7:53 PM IST

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट-मैट्रिक की परीक्षाएं पांचवे दिन भी कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की विशेष नियुक्ति दिखी. वहीं परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और शांति पूर्वक प्रश्न पत्रों का उत्तर दिया. गौरतलब है कि शनिवार को मैट्रिक में हिंदी-A और हिंदी -B विषय की परीक्षाएं आयोजित हुई. जबकि आईएससी और आइकॉन के लिए कंप्यूटर साइंस, इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षाएं आयोजित हुई.

देखें पूरी खबर
पांचवें दिन भी जैक की ओर से लिए जा रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित समय पर पहुंचे. गौरतलब है कि 9:45 से 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है. जबकि दूसरी सिटिंग में 2:00 से 5:15 तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. शनिवार को मैट्रिक में हिंदी-A और हिंदी -B के लिए परीक्षाएं आयोजित हुई. जबकि इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के लिए कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं आयोजित हुई. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए एंथ्रोपोलॉजी विषय की परीक्षा हुई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती दिखी. मजिस्ट्रेट विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है.


ये भी पढ़ें-मंत्री बादल पत्रलेख ने निशिकांत दुबे को दी चुनौती, कहा- एक भी कांग्रेस विधायक को शामिल कर दिखाएं, मैं दूंगा इस्तीफा

सोमवार को मैट्रिक में सोशल साइंस की परीक्षाएं आयोजित होगी. इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए हिस्ट्री विषय की परीक्षाएं है. गौरतलब है कि सोमवार को साइंस और कॉमर्स की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही है. जानकारी के अनुसार राज्य भर में मैट्रिक के लिए 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस वर्ष कुल मैट्रिक में 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34,363 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details